Haryana News: हरियाणा सरकार JJP को देगी एक और झटका, AG ऑफिस से होगी 30 से 40 लोगों की छुट्टी- सूत्र
₹64.73
Mar 14, 2024, 12:01 IST
Haryana News: हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने नए नायब सैनी को नया सीएम बनाकर एक तीर से कई निशाने साधे है। वहीं इस गठबंधन के टूटने से जेजेपी को बड़ा झटका लगा है।
अब सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी खबर आ रही है कि एजी ऑफिस से जेजेपी के कोटे से जितने भी वकील है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है की लिस्ट में 30 से 40 लोगों के नाम शामिल है।
कहा यह जा रहा है कि उनकी कभी भी छुट्टी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह भी जननायक जनता पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
एजी ऑफिस के ये अफ़सर ही हाई कोर्ट में सरकार के केसों की पैरवी करते हैं। सरकार का काम प्रभावित ना हो इसके चलते कुछ नए वकीलों की एंट्री होनी भी संभव है।