Haryana News: हरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, खराब फसलों के अतिरिक्त मुआवजे का किया गया वितरण
₹64.73
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि आज जारी की गई राशि को मिलाकर कुल 130 करोड़ 88 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। इसमें 14 दिसंबर, 2023 को दी गई मुआवजा राशि 97 करोड़ 93 लाख 26 हजार रुपये, 11 अक्तूबर, 2023 को दी गई मुआवजा राशि 5 करोड़ 96 लाख 83 हजार 500 रुपये, शहरी क्षेत्र में वाणिज्यिक संपत्तियों के नुकसान के लिए अनुमोदित 6 करोड़ 70 लाख 97 हजार 277 रुपये तथा जनहानि की मुआवजा राशि 1 करोड़ 60 लाख रुपये शामिल है।
मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यतः अंबाला जिले में सर्वाधिक मुआवजे की राशि 5 करोड़ 85 लाख 38 हजार 732 रुपये दी गई है। इसके पश्चात फतेहाबाद जिला है, जहां के किसानों को 5 करोड़ 54 लाख 34 हजार 067 रुपये का मुआवजा मिला है। कुरुक्षेत्र में 3 करोड़ 29 लाख 42 हजार और कैथल जिले में 2 करोड़ 50 लाख 22 हजार मुआवजा दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के अध्यक्ष श्री पी के दास, सेवा विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ साकेत कुमार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित खत्री, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।