Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर सबसे लोकप्रिय, जानिए हुड्डा पिता-पुत्र का नंबर
₹64.73
Updated: Jan 8, 2024, 09:55 IST

Haryana News: हरियाणा के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर कुर्सी की जंग के साथ ही कब्जे की जंग भी बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता दर में सीएम मनोहर लाल को टॉप पर देखा गया है, जिनके 'एक्स' पर 20 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं। 479 लोगों को वो फॉलो करते हैं।
इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और मुख्यमंत्री कार्यालय (एमएचए) के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा के मंत्री और सांसद शामिल हैं।
वहीं बात करें कांग्रेस की तो राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी फेसबुक पर लोकप्रिय हैं, जिनके पास 10 लाख फॉलोअर्स हैं।
इतना ही नहीं सांसदों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के लोकसभा सांसद, सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में उनके साथ टॉप पर हैं, जिन्हें 1 लाख 43 हजार लोग फॉलो करते हैं।