Haryana News: हरियाणा सीएम उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई, अहाते में मिली अवैध विदेशी शराब
₹64.73
सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद आबकारी विभाग फरीदाबाद, हरियाणा राज्य परिवर्तन ब्यूरो व स्थानीय पुलिस के साथ नीलम बाटा रोड पर मैसर्स हरपाल सिंह के शराब ठेके का औचक निरीक्षण किया गया। शराब ठेके के पीछे बने अहाता के प्रथम तल पर बने एक अस्थाई कमरे में कई प्रकार की अंगेजी शराब व विभिन्न प्रकार बियर की बोतले रखी हुई मिली। पड़ताल पर अंग्रेजी शराब की विदेशी मार्का के विभिन्न प्रकार की करीब 52 बोतल व विभिन्न मार्का बीयर की करीब 106 पेटी रखी हुई मिली।
इस सम्बंध में निरीक्षण के दौरान मौका पर हाजिर मिले कुलदीप सेल्समैन से अहाता में रखी शराब बारे वैध कारण व लाइसेंस पेश करने बारे कहा लेकिन वह मौका पर कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका और न ही कोई संतोषजनक जबाब दे पाया। इस प्रकार यह शराब अवैध रखी पाई गई। इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए सोमदत्त आबकारी निरीक्षक फरीदाबाद की शिकायत पर शराब लाइसेंसी हरपाल सिंह व इस कार्य मे सम्मलित अन्य के खिलाफ थाना हरियाणा राज्य परिवर्तन ब्यूरो सेक्टर 23 फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है।