Haryana News: जूनियर महिला हॉकी विश्वकप में हरियाणा की 3 बेटियों का हुआ सलेक्शन
₹64.73

Haryana News: एफआईएच विश्व जूनियर महिला हॉकी कप का आयोजन 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली की राजधानी सैंटियागो में होना है। इसके लिए बोर्ड की ओर से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा भी कर दी गई. इस टीम में हरियाणा के सोनीपत जिले की तीन बेटियों का नाम भी शामिल है. सोनीपत की मंजू चौरसिया, प्रीति और साक्षी राणा का चयन भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम में हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के हैं। इससे अकादमी में भी काफी खुशी का माहौल है।
हरियाणा की 3 बेटियों का भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम में चयन
उनके परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 29 नवंबर को कनाडा से होने वाला है. इसके बाद 30 नवंबर और 2 दिसंबर को यूरोपीय टीमों जर्मनी और बेल्जियम के खिलाफ भी पूल सी के मैच होंगे. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी की तीन खिलाड़ियों के चयन पर हरियाणा हॉकी सचिव सुनील मलिक, कोच प्रीतम सिवाच और अकादमी के अध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में प्रीति ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने भारत को एशिया कप का खिताब भी दिलाया. यह प्रतियोगिता जापान में आयोजित की गई थी.