Haryana News: हरियाणा के जींद में आज किसान करेंगे एसपी ऑफिस का घेराव, हजारों की संख्या में देंगे गिरफ्तारी
₹64.73
Mar 7, 2024, 11:37 IST
Haryana News: हरियाणा के जींद में आज किसान करेंगे एसपी ऑफिस का घेराव, हजारों की संख्या में देंगे गिरफ्तारी
ब्रेकिंग जींद - जींद में आज किसान करेंगे एसपी ऑफिस का घेराव।
हजारों की संख्या में किसान देंगे गिरफ्तारी।
जींद खनौरी बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए हरियाणा के किसान नेता अक्षय नरवाल समेत तीन नेताओं की रिहाई की मांग।
जींद और सोनीपत के हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ जींद में जुटेंगे और फिर गिरफ्तारियां देंगे ।
किसान नेताओं का कहना है के पुलिस ने सुबह 4 बजे कोर्ट खुलवाकर नेताओ को जेल में डाल दिया।
सभी किसान नेताओं पर धारा 307 समेत 10 से ज्यादा धराये लगाई गई है।