Haryana News: हरियाणा में एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़, तीन शार्प शूटर गिरफ्तार
₹64.73
Haryana News: हरियाणा में एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़, तीन शार्प शूटर गिरफ्तार
हरियाणा एसटीएफ की सोनीपत यूनिट की बड़ी कार्रवाई
हरियाणा में एक्टिव तीन गैंग के तीन शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
दो शार्प शूटरों को लगी मुठभेड़ में लगी गोली तो शार्प शूटर को पकड़ा गया
शार्प शूटर साजिद निवासी गांव बालसमंद हिसार और सौरभ निवासी गांव फरीदपुर फरीदाबाद को लगी गोली तो जतिन निवासी गांव जाखोदा झज्जर के रहने वाले
शार्प शूटर साजिद और सौरभ को लगी गोली , दोनो को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया
सोनीपत के खरखोदा बरोना रोड पर हुई देर रात मुठभेड़
गिरफ्तार शार्प शूटरों से चार विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस किए बरामद
साजिद काला खूरमपुर गैंग , जतिन भाऊ गैंग तो सौरभ नीरज फरीदपुर गैंग के शार्प शूटर
सोनीपत पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एसटीएफ यूनिट के अधिकारी कर रहे हैं मामले की गंभीरता से जांच
21 जनवरी को गोहाना में हुए मातूराम हलवाई फायरिंग व फिरौती कांड से जुड़े है तीनो के तार – सूत्र