Haryana News: हरियाणा में पुलिस का घिनौना काम, बर्थडे पार्टी कर रहे पांच युवक युवतियों की जमकर की पिटाई
₹64.73

होटल मालिक का आरोप है कि पुलिस कर्मचारी 5 युवक-युवतियों और होटल संचालक को कार में डालकर चौकी ले गए। उससे भी बुरी तरह मारपीट की। जब उसने पानी मांगा तो उसके मुंह में शराब उड़ेल दी।
एक पुलिस कर्मी ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और कहा कि पानी नहीं, पेशाब पिलाएंगे। गुरुवार को बसंतपुर एरिया में होटल चलाने वाला सोमेश मीडिया के सामने आया। उसने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए।
उसने आरोप लगाया कि पुलिस होटल में लगे CCTV की DVR भी अपने साथ ले गई है। हालांकि पुलिस ने बाद में युवक-युवतियों को छोड़ दिया लेकिन होटल मालिक के साथ मारपीट की।
हाथ पर लगे चोट के निशान दिखाता होटल संचालक सोमेश।
सोमेश ने कहा कि चौकी ले जाकर पुलिस कर्मचारियों ने उसके पैर पर लाठियां मारीं।
दरवाजा तोड़कर घुसे पुलिस कर्मचारी
सोमेश ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात करीब डेढ़ बजे होटल में युवक-युवतियां बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे।
इसी दौरान 5 पुलिस वाले आए और दरवाजे को लात मारकर अंदर घुस गए। उन्होंने खाना खा रहे युवक-युवतियों को पीटना शुरू कर दिया।
आवाज सुनकर वह पहुंच गया। उसने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि अगर आपको कोई आपत्ति है या डॉक्यूमेंट चेक करने हैं तो आप मुझसे बात कर लीजिए।
कस्टमर्स को परेशान न करें। यह सुनकर पुलिस कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने उसे लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए।
होटल कुशवाहा पैलेस में युवक-युवतियां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। उसी दौरान देर रात पुलिस कर्मचारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।
लड़कियों को गंदी गालियां देने का आरोप
सोमेश ने कहा कि बर्थडे पार्टी मना रही 3 लड़कियों और 2 लड़कों सहित उसे गाड़ी में डालकर नवीन नगर पुलिस चौकी ले गए।
पुलिस कर्मियों ने एक लड़की को चांटा मारते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं। दोनों लड़कों की पिटाई की। चौकी में महिला पुलिस कर्मचारी भी नहीं थी।
सोमेश ने कहा कि 3 पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा हुआ था और उसके तलवों में जमकर लाठियां मारीं। उसके पूरे शरीर पर लाठी- डंडों के निशान हैं। पिटाई के दौरान उसका गला सूख गया। उसने पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने को कहा।
पुलिसकर्मी ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उसे कहा कि पानी नहीं पेशाब पिलाएंगे। फिर काफी मिन्नतें करने के बाद पानी तो नहीं दिया, बल्कि बोतल लेकर उसके मुंह में शराब उड़ेल दी।
अस्पताल में मेडिकल के दौरान चोटों के निशान दिखाते हुए होटल संचालक सोमेश।
बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर छोड़ा
सोमेश का कहना है कि पुलिस चौकी में कई घंटे तक उनसे मारपीट की गई। बाद में ये चेतावनी दी कि यदि उसने बाहर जाकर किसी को कुछ भी बताया या कोई हरकत करने की कोशिश की तो अंजाम इससे भी बुरा होगा। वह बुधवार को किसी को बताने का हौसला नहीं कर सका। पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। आज उसने अस्पताल में अपना मेडिकल कराया है।
चौकी प्रभारी बोले- रेड हुई थी
होटल संचालक के आरोपों पर नवीन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश ने कहा कि मंगलवार देर रात 1:30 बजे होटल में रेड की गई थी। मारपीट के आरोपों के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। अगर इस मामले में कोई शिकायत आती है तो जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे।