Haryana News: हरियाणा के इस शहर में बनेगा बाईपास, मुख्य मार्गों पर बनेंगे स्वागत द्वार
₹64.73
इसके साथ ही नगरपालिका में सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का एस्टिमेट तैयार करके सरकार को भेजा जा रहा है एवं इसकी मंजूरी के बाद शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि शहर के चारों मुख्य मार्गों नारनौल रोड, निजामपुर रोड, कोटपूतली रोड तथा बहरोड़ रोड पर स्वागत द्वार बनाने के लिए 40 लाख रुपये की राशि सरकार से प्राप्त हो चुकी है तथा इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसका निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था को पूरी तरह से सुरक्षित तथा निर्बाध बनाने के लिए जल संशोधन संयंत्र का निर्माण अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा तथा इससे सीवर का पानी भी संशोधित होकर कृषि के काम में लिया जा सकेगा। डा. यादव ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा प्राप्त होने के बाद सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी और यथा शीघ्र उपमंडल सचिवालय एवं सार्वजनिक विश्रामगृह बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भिजवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर है तथा पिछले नौ साल से अधिक समयावधि में नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए प्रदेश तथा केंद्र सरकार ने खर्च किए हैं तथा पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में आमूल चूल सुधार किया है।