Haryana News: हरियाणा के इस शहर में बनेगा बाईपास, मुख्य मार्गों पर बनेंगे स्वागत द्वार

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के इस शहर में बनेगा बाईपास, मुख्य मार्गों पर बनेंगे स्वागत द्वार
Haryana News: नांगल चौधरी नगरपालिका क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कामों की प्रक्रिया ने गति पकड़ी है। नांगल चौधरी निजामपुर रोड को नांगल चौधरी ढाणी ठाकरान शहबाजपुर सड़क से मिलाने के लिए सरकार ने 2.39 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली  सीमेंट कंक्रीट की सड़क के निर्माण की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने एवं शहर की मुख्य सड़कों पर स्वागत द्वार बनाने की दिशा में भी काम हो रहा हैं। नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निजामपुर रोड पर कृष्णावती नदी के साथ साथ अब नांगल चौधरी निजामपुर सड़क को ढाणी ठाकरान नांगल चौधरी सड़क से  मिलाने के लिए सीमेंट की सड़क रिटेनिंग वाल के साथ बनाने की मंजूरी सरकार से प्राप्त हो चुकी है। यह सड़क बनने के बाद नौलायजा, भेडंटी, ढाणी जाजमा एवं दोस्तपुर आदि गांवों से आने वाले लोगों को नांगल चौधरी के बीच से तंग गलियों से गुजरना नहीं पड़ेगा। यह सड़क सीधे निजामपुर सड़क पर पहुंचा देगी एवं शहर के बीच से वाहनों की आवाजाही कम होगी। आवासीय क्षेत्रों में वाहनों की वजह से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। एक तरह से यह सड़क शहर के बाईपास का काम करेगी। 

इसके साथ ही नगरपालिका में सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का एस्टिमेट तैयार करके सरकार को भेजा जा रहा है एवं इसकी मंजूरी के बाद शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। 
उन्होंने बताया कि शहर के चारों मुख्य मार्गों नारनौल रोड, निजामपुर रोड, कोटपूतली रोड तथा बहरोड़ रोड पर स्वागत द्वार बनाने के लिए 40 लाख रुपये की राशि सरकार से प्राप्त हो चुकी है तथा इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसका निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था को पूरी तरह से सुरक्षित तथा निर्बाध बनाने के लिए जल संशोधन संयंत्र का निर्माण अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा तथा इससे सीवर का पानी भी संशोधित होकर कृषि के काम में लिया जा सकेगा। डा. यादव ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा प्राप्त होने के बाद सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी और यथा शीघ्र  उपमंडल सचिवालय एवं सार्वजनिक विश्रामगृह बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भिजवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर है तथा पिछले नौ साल से अधिक समयावधि में नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए प्रदेश तथा केंद्र सरकार ने खर्च किए हैं तथा पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था  में आमूल चूल सुधार किया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now