Haryana News: हरियाणा सरकार को बड़ा झटका, सिर्फ 800 लोग ही जुड़े स्कीम से

₹64.73
Haryana News: हरियाणा सरकार को बड़ा झटका, सिर्फ 800 लोग ही जुड़े स्कीम से
Haryana News: हरियाणा में इस योजना के तहत करीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारियों, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा मिलनी है। हरियाणा में अभी सिर्फ 800 कर्मचारियों को ही कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ मिल रहा है। 

इस योजना के तहत करीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारियों, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैश लेस इलाज की सुविधा मिलनी है। पहले 31 दिसंबर तक काम पूरे होने के आसार थे लेकिन अब जनवरी महीने खत्म होने के समय तक भी कर्मचारियों को योजना का लाभ शुरू होने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 नवंबर को हरियाणा-डे पर कर्मचारियों को कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ देने की घोषणा की थी। कर्मचारी संगठन समय-समय पर इसकी मांग भी करते रहे हैं, लेकिन अब स्कीम में वे रुचि नहीं दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इस श्रेणी में विमुक्त घुमंतु जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना के लाभार्थियों एवं निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना में कवर किया जाएगा। 
इसके साथ ही नंबरदारों, चौकीदारों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा मजदूरों, स्ट्रीट वेंडरों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक के परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल करेंगे, बशर्ते उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक हो और 5 एकड़ से अधिक भूमि न हो। इस योजना के लागू होने के बाद हरियाणा में 27 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। सभी को परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ लिंक करने के बाद कार्ड जारी किए जाएंगे।

इस योजना में तीन लाख वार्षिक आय वाले पत्रकारों को मुफ्त में 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। जबकि 6 लाख रुपए सालाना आय वाले पत्रकारों को 3 हजार रुपए वार्षिक प्रीमियम अदा करना पड़ेगा। उससे ऊपर की आय वाले इस योजना में कवर नहीं होंगे। सरकार की इस योजना में पत्रकारों के अलावा आजाद हिंद फौज के सेनानियों, आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोगों, हिंदी आंदोलन में शामिल रहे लोग और द्वितीय विश्व युद्व के बंदियों एवं उनके आश्रितों को भी शामिल किया गया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now