Haryana News: हरियाणा के लापरवाही कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, 10 अधिकारी और 14 कर्मचारी चार्जशीट

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के लापरवाही कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, 10 अधिकारी और 14 कर्मचारी चार्जशीट
Haryana News: हरियाणा सहकारिता विभाग ने आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एईबीएएस) के प्रयोग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है।

विभाग के रजिस्ट्रार श्री राजेश जोगपाल ने बताया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का 15 अप्रैल से लेकर जनवरी 2024 तक अध्ययन करवाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करवाई। जांच के उपरांत पता लगा कि कई अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक से नहीं लगा रहे थे। जांच के आधार पर 69 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। इनमे से 10 अधिकारियों को नियम 4 (बी) के तहत कड़ी सजा, 14 कर्मचारियों को नियम 4 (ए) के तहत चार्जशीट और 19 संविदा कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 26 कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।

ज्ञात रहे कि प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू की गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था। हालांकि 15 अप्रैल,2023 को फिर से बायोमेट्रिक उपस्थिति शुरू की गई थी। परन्तु देखने में आ रहा था कि कई कर्मचारी कार्यालय में देर से आ रहे थे और समय के पाबंद नहीं थे।

श्री जोगपाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जााएगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now