Haryana News: दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता, पीट पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप

₹64.73
दहेज की भेट चढ़ी एक और विवाहिता, पीट पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप
Haryana News: फरीदाबाद में एक नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई है। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले 10 लाख नकद और कार की मांग लगातार कर रहे थे। ऋतु के जीजा रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी साली ऋतु की शादी छह महीने पहले 27 जून 2023 को भनकपुर के रहने वाले केशव उर्फ केसर से हुई थी , लेकिन शादी के बाद से ही केशव और उसके परिवारीजन रितु को 10 लाख रुपए दहेज और कार ना लाने का ताना देते हुए उसे बार-बार तंग करते और मारते पीटते थे।   

शुक्रवार को उन्हें ऋतु के पड़ोसियों का फोन आया की ऋतु की मौत हो चुकी है , इसके बाद वह रितु की मां और उसके भाइयों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो ऋतु के घर से उसके सभी ससुराल वाले  फरार थे और ऋतु उन्हें मृत अवस्था में मिली । 

परिजनों के मुताबिक ऋतु के चेहरे पर  काफी चोट के निशान है और गले पर किसी तेज धार धार हथियार से वार किया हुआ है । वह चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं इस मामले में सिकरोना चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने जानकारी देते बताया की मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।   फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now