Haryana News: 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में होगी रैली, चंडीगढ़ में अभय सिंह चौटाला ने दी जानकारी

₹64.73
Haryana News: 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में होगी रैली, चंडीगढ़ में अभय सिंह चौटाला ने दी जानकारी

Haryana News:  चंडीगढ़ - अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, 

25 सितम्बर को ताऊ देवी लाल की जयंती पर केथल में होने वाली रेली को लेकर बोले अभय

इस रैली में अलग अलग राजनीति पार्टियो से जुड़े नेता आयेगे

फतेहाबाद की रैली से पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने विपक्ष को एकजुट किया

नीतीश कुमार आज अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का काम किया

इस रैली में विशेष रूप बिहार के सीएम नीतीश कुमार आयेंगे

फरूख अब्दुला आयेगे,बंगाल की सीएम ने अपने पार्टी के राज्यसभा मेंबर आयेंगे

 सत्यपाल मलिक भी आयेगे,उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा है,

सुखबीर बादल भी इस रैली में आयेगे,सीताराम येचुरी,तेजस्वी यादव,केसी त्यागी,जयत चौधरी,

मेरी एक दो दिन शरद पवार से मुलाक़ात होगी और उन्हें भी न्योता दिया जाएगा

इंडिया के और पार्टनर को भी न्योता भेजा है वो भी आयेंगे

 उस दिन ओपी चौटाला सबका स्वागत करेंगे, 

 रैली में कांग्रेस को बुलाने पर साधी चुप्पी 

 कांग्रेस की गुटबाज़ी पर बोले,ये जो आपस में लड़ रहे अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे,इनके ख़िलाफ़ कांग्रेस को कड़ा एकशन लेना चाहिए,सबको बाहर कर देना चाहिए,इसलिए कांग्रेस आगे नहीं बढ़ रही,कांग्रेस ख़त्म हो रही,

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now