Haryana News: हरियाणा के इस हलके में करोड़ों रुपए से चकाचक होंगी 8 सड़कें, देखिए लिस्ट

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के इस हलके में करोड़ों रुपए से चकाचक होंगी 8 सड़कें, देखिए लिस्ट

Haryana News: हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके में लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से 8 नई सड़कें बनाई जाएंगी। वहीं 2 सड़कों की 77 लाख रुपए की लागत से मरम्मत करवाई जाएगी। उपरोक्त सड़कों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रशासनिक अनुमति दे दी गई है।

        श्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हल्के में गांव बिठमड़ा से भीमेवाला तक 3.28 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ 65 लाख रुपये से, गांव दौलतपुर से नया गांव तक 2.52 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ एक लाख रुपए से बनाया जाएगा।गांव बोबुआ से कुम्भा तक 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को 2 करोड़ 40 लाख रुपये से, गांव बालक-किरोड़ी रोड़ से हिसार-भुना रोड़ तक 1.42 किलोमीटर लंबे रास्ते को 65 लाख रुपये से, गांव प्रभुवाला से नया गांव तक 2.66 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ 14 लाख रुपये से, गांव कुंदनपुरा से शंकरपुरा तक 2.55 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ 9 लाख रुपये से बनाया जायेगा। गांव बनभौरी से कुम्भा तक 5.20 किलोमीटर लंबे रास्ते को 2 करोड़ 22 लाख रुपये से, गांव कनोह से श्यामसुख तक 4.38 किलोमीटर लंबे रास्ते को 2 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा।

        इसके अलावा गांव छान से उदयपुर तथा NH-52 ढाणी गारण मोड़ से एनजीएम बरवाला तक की दोनों लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़कों की 77 लाख रुपए की लागत से मरम्मत करवाई जाएगी।

        श्रम मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि हलके के कई गांवों के ग्रामीणों की मांग थी कि एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले 5 करम या इससे चौड़े कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जाए ताकि वह सुगमता के साथ आ जा सकें। जिस पर उन्होंने उपरोक्त नई सड़कें बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देकर एस्टीमेट तैयार  करवा कर  सरकार के पास भिजवाए और अब सरकार द्वारा इनके निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि एक गांव को दूसरे गांव को जोड़ने वाले 5 करम या इससे चौड़े कच्चे रास्तों को पक्का करके नई सड़कें बनवाई जाएं ताकि किसान खेत खलिहान से अपनी फसल को सुगमता के साथ अनाज मंडी में पहुंचा सके। आमजन को आने जाने में सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की धूरी होती हैं और सड़कों के निर्माण से देश व प्रदेश का विकास होता है, व्यापार बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों में कार्य कर रही है और नई -नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now