Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम, जानिए वजह

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम, जानिए वजह
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम लग गया है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद काफी संख्या में ये वाहन गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए पहुंच गए। 

जिसकी वजह से सिग्नेचर टावर से दिल्ली बॉर्डर तक जाम लग गया है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सिक्योरिटी को लेकर भारी वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहन दिल्ली नहीं जाएंगे। पुलिस की एडवाइजरी के बावजूद भारी वाहन दिल्ली की तरफ निकलने लगे। 

जिन्हें पुलिस ने एमसीडी टोल पर रोक लिया है। वहीं से इन वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लगा और सबसे ज्यादा वे लोग परेशान हैं, जिन्हें अपने ऑफिस पहुंचना था। दिल्ली बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के एएसआई नरेश ने कहा कि सहरोल बॉर्डर पर मुख्य हाईवे पर जाम नही है लेकिन सर्विस लेन पर जाम लगा हुआ है। जिसके चलते गुरुग्राम में जाम लगा हुआ है।

बता दें पुलिस ने 25 जनवरी रात 10 बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक भी भारी वाहनों पर रोक लगाई है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गुरुग्राम में धारा 144 भी लगाई गई है। इस दौरान ड्रोन, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, काइटसर्फिंग, चाइनीज माइक्रोलाइट आदि पर रोक लगा दी गई है। गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार ने सभी साइबर कैफे संचालकों, पीजी, गैस्ट हाउस, मकान मालिकों, होटल, मकान मालिकों आदि को कस्टमरों और किरायेदारों के आईडी प्रूफ रखने और रिकॉर्ड देने को कहा गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now