Haryana New Road: हरियाणा में हांसी से तोशाम रोड के लिए बजट मंजूर, जल्द बनेगी चकाचक सड़क

₹64.73
Budget approved for Hansi to Tosham road in Haryana
 

Haryana New Road: हरियाणा के हिसार के हांसी से तोशाम जाने वाले रोड की विशेष मरम्मत की जाएगी। इसके काम के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टेंडर आमंत्रित किया है।

इसके लिए बजट 11 करोड़ 43 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। फिलहाल इस रोड की हालात काफी खस्ता हो चुकी है। सड़क पर अनेक जगह पर जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। पलक झपकते ही दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

रोड में कई स्थानों पर जानलेवा गड्‌ढे बने हुए हैं।

रोड में कई स्थानों पर जानलेवा गड्‌ढे बने हुए हैं।

हांसी-तोशाम रोड की मरम्मत की डिमांड काफी समय से की जा रही थी। सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

अब लोक निर्माण विभाग ने सड़क की विशेष मरम्मत करने की तैयारी की है। इससे रोड पर पड़ने वाले अनेक गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।

काफी समय से रोड की मरम्मत की मांग की जा रही थी।

काफी समय से रोड की मरम्मत की मांग की जा रही थी।

बता दें कि हांसी से ढाणी राजू रेलवे ओवरब्रिज तक अनेक जगह तोशाम रोड टूटा हुआ है। ओवरब्रिज पार करते ही रोड कई जगहों से टूटा पड़ा है।

ढाणी राजू के पास रेलवे ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी हैं। साथ लगते दूसरे रेलवे ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से बंद पड़ी हैं। रात के समय ओवरब्रिज पर अंधेरा रहता है। लोगों को इससे दुविधा हो रही है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now