Haryana New Road: केंद्र से मिली अनुमति, जल्द ही इस रोड को फोरलेन बनाने का काम होगा शुरु

₹64.73
Haryana New Road: केंद्र से मिली अनुमति, जल्द ही इस रोड को फोरलेन बनाने का काम होगा शुरु

Haryana New Road: हांसी से तोशाम रोड को 60 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन किया जाएगा। इस रोड़ पर भारी वहानों के चलते रोड़ खस्ता हालत बनीं हुई है। खानक से बिल्डिंग मेटेरियल लेकर आने वाले वाहन इसी मार्ग से हांसी आते हैं। राजस्थान के मकराना से आने वाला पत्थरों के वाहन भी यहां से गुजरते हैं। इसके चलते यह रोड जल्दी ही टूट जाता है।


फिलहाल इस रोड़ की चौड़ाई 7 मीटर है। अब नए सिरे से बनाने पर 15 मीटर चौड़ा कर दिया जाएगा। इस रोड को बनाने के लिए केंद्र सरकार के एक विशेष फंड द्वारा मंजूरी दी गई है। जानकारी के अनुसार इस रोड़ को हांसी से तोशाम रोड तक 11 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हांसी डिविजन करेगा। इसके बाद हाजमपुर से तोशाम तक की सड़क का निर्माण भिवानी डिविजन की ओर से किया जाएगा।

हांसी से तोशाम रोड फोरलेन पर लोगों का काफी फायदा पहुचने वाला है। इस रोड़ का चौड़ीकरण का काम शुरु कर दिया गया है, जल्द ही काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। रोड़ फोरलेन बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क किनारे लगे पेड़ों को भी काटा जाएगा। लेकिन पहले वन विभाग से मंजूरी ली जाएगी। काम शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।
खानक से बिल्डिंग मेटेरियल लेकर आने वाले वाहन इसी मार्ग से हांसी आते हैं। यह रोड भारी वाहनों के आवागमन से जल्दी टूटी जाता है। इसलिए इस रोड के शहर के हिस्से को सीसी रोड बनाया जाएगा। वहीं हाजमपुर गांव में भी सीसी रोड बनेगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now