Haryana News: हरियाणा के राज्यमंत्री असीम गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी आमजन की समस्याएं
₹64.73
असीम गोयल कुरुक्षेत्र में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोयल ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की कुरुक्षेत्र में उनकी यह पहली बैठक है। बिना पक्षपात के न्याय करना हमारी जिम्मेवारी है। बैठक के दौरान उन्होंने 15 शिकायतें सुनी, जिनमें से 10 का निपटान मौके पर ही कर दिया गया और बाकि 5 शिकायतों का भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निपटान करने बारे निर्देश दिए गए है।
बैठक के दौरान मंत्री के समक्ष शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग,पुलिस, लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य कई विभागों की समस्याएं रखी गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष शिकायतों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए।