Haryana News: हरियाणा के राज्यमंत्री असीम गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी आमजन की समस्याएं

₹64.73
haryana news,haryana news live,haryana news in hindi,haryana news live tv,haryana live news,haryana,punjab news,punjabi news,chandigarh news,haryana news today,hindi news,haryana hindi news,breaking news,latest news,top news,ludhiana news,live news,india news haryana,latest haryana news,latest news haryana,haryana news live today,breaking news haryana,news punjab
Haryana News: हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल की अध्यक्षता में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एजेंडे में रखी 15 शिकायतों को सुनते हुए 10 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया और बाकी 5 शिकायतों का भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निपटान करने बारे निर्देश दिए।

असीम गोयल कुरुक्षेत्र में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोयल ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की कुरुक्षेत्र में उनकी यह पहली बैठक है। बिना पक्षपात के न्याय करना हमारी जिम्मेवारी है। बैठक के दौरान उन्होंने 15 शिकायतें सुनी, जिनमें से 10 का निपटान मौके पर ही कर दिया गया और बाकि 5 शिकायतों का भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निपटान करने बारे निर्देश दिए गए है।

        बैठक के दौरान मंत्री के समक्ष शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग,पुलिस, लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य कई विभागों की समस्याएं रखी गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष शिकायतों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now