Haryana News: हरियाणा में मैकेनिकल यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी, मांगे नहीं मानने को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष

₹64.73
sacasc

Haryana News: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच का कर्मचारियों की मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता अभियांत्रिकी मंडल हिसार के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।


शुक्रवार को दूसरे दिन धरना दिया। धरना की अध्यक्षता ब्रांच कोषाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव दीपक मेहरा ने किया।


धरना को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान विनोद फौजी व अन्य कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की बजाय हठधर्मिता दिखा रहे हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों मे भारी रोष है। उन्होंने बताया कि संगठन लगातार कच्चे कर्मचारियों के आई कार्ड व ई.एस.आई.सी. कार्ड जारी करने,  कौशल रोजगार निगम में अनुभव दर्ज करने, रेनकोट, जूते, डांगरी व साबुन देने, एलटीसी व मेडिकल बिल आदि का भुगतान करने आदि मुद्दों को कार्यकारी अभियंता के समक्ष उठा रहा है, लेकिन कार्यकारी अभियंता इनके समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हेल्पर राजपाल की मृत्यु के 15 महीने बाद भी उसके परिवार को देय वित्तीय भुगतान नहीं किया गया। इसी प्रकार कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत श्योचंद उर्फ चांदीराम को मरणोपरांत ड्यूटी पर होने के बावजूद छुट्टी पर दिखा दिया ईएसआई के पैसे काटने के बाद भी ईएसआई मैं जमा नहीं करवाए जिसका खामियाजा उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने मांगों का समाधान करने की बजाय कच्चे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर उन्हें टर्मिनेट करने के पत्र जारी कर दिए।इसके अलावा पक्के कर्मचारियों की गैर हाजिरी भरकर काम नहीं तो वेतन नहीं का पत्र जारी कर दिया।


कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यकारी अभियंता ने हठधर्मिता दिखाते हुए मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा।
 

धरने को यूनियन के राज्य मुख्य संगठनकर्ता गंगाराम मौण, राज्य प्रचार सचिव कृष्ण कुमार रुलहानिया, सहसचिव संदीप पुनिया, जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभयराम फौजी, उपप्रधान सुदेश बूरा, सर्व कर्मचारी संघ से सुरेंद्र चहल, सतीश दनौदा, सचिव राजेश माहिच, दीपक शर्मा, विनोद सैनी, सुरजीत सिंह, रमेश फौजी, विकास गोस्वामी, अजय डाबड़ा, अनूप फौजी, राजकुमार सीसर, अशोक यादव, दीपक, सूरत सिंह, रमेश आहूजा, तुलसीराम, पवन शर्मा, देशदीपक, दीपक लोट, रामसूरत यादव, प्रमोद कुमार, देवशरण, जयबीर मास्टर, संदीप कुमार, अग्रोहा से होशियार सिंह, मनदीप पंवार, अनीता व मनीष श्योराण आदि ने भी संबोधित किया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now