Haryana JJP: भाजपा-कांग्रेस के सांसदों से जनता का मोहभंग - पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

₹64.73
haryana news,jjp,haryana politics,haryana,haryana bjp jjp alliance,bjp jjp alliance in haryana,haryana bjp,jjp haryana,dushyant chautala jjp,haryana political crisis,haryana news live,latest haryana news,haryana new cm,haryana cm news,haryana government,bjp jjp alliance,haryana cm,jjp dushyant chautala,haryana bjp news,bjp haryana,khattar resign as haryana cm,haryana bjp -jjp alliance,haryana news today,haryana new cm news
Haryana JJP: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा से चुनकर गए भाजपा और कांग्रेस के सांसदों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगाला जाए तो वे कभी हरियाणा की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, इसलिए दोनों दलों से प्रदेश के लोगों का मोहभंग है। उन्होंने कहा कि इन हालातों के बीच जेजेपी ही श्रेष्ठ विकल्प के रूप में दिखाई देती है। वे रविवार को हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान नलवा हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू थे।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता ने पिछली बार इस उम्मीद के साथ भाजपा उम्मीदवारों को दिल्ली में सांसद बनाकर भेजा था कि वे संसद में उनकी आवाज बनेंगे, उनकी समस्याओं का निवारण करवाएंगे और सुख-दुख में शामिल होंगे, लेकिन सभी सांसद केंद्र की भाजपा सरकार की छवि में ऐसे धूमिल हुए कि न तो कभी संसद में हरियाणा की आवाज सुनाई दी और न ही हरियाणा के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाने में कामयाब रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सांसदों को पांच साल तक जनता की आंखें ढूंढती रही लेकिन वे कभी लोगों के साथ खड़े दिखाई नहीं दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों के इस रवैये के कारण जनता बदलाव चाहती है।
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि हरियाणा से चुनकर जाने वाले कांग्रेसी सांसदों का भी भाजपा सांसदों जैसा ही रिकॉर्ड रहा है क्योंकि भाजपा पार्टी से जीतने वाले सांसदों की पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसे कई सांसद रहे है जो पहले कांग्रेस पार्टी से सांसद चुने गए और बदलते माहौल में वही सांसद भाजपा की टिकट से चुनाव लड़कर जनता के सामने दोबारा आ खड़े हुए। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब जनता अपने बीच ऐसा सांसद चाहती है जो उनके बीच रहे और उनकी मजबूत आवाज बनकर संसद में उनकी समस्याओं के हल करवाने के लिए पैरवी करें। साथ ही केंद्र सरकार के अधिक से अधिक प्रोजेक्ट उनके यहां लगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे जनता भरोसा दिलाते है कि हरियाणा प्रदेश से जेजेपी के सांसद चुनकर भेजें, वे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, जिस प्रकार हमने हिसार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए विकास कार्यों के नए रिकॉर्ड बनाए थे। इतना ही नहीं हमने न केवल हिसार बल्कि पूरे हरियाणा की समस्याओं को लेकर सरकार से सवाल पूछे और जवाब-तलबी की थी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now