Haryana JJP: मेवात में संकट के समय सिर्फ दुष्यंत चौटाला काम आए, दिग्विजय चौटाला का हुड्डा पिता पुत्र पर बड़ा आरोप

₹64.73
cs
 

Haryana JJP: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि मेवात के संकट के समय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यहां के लोगों के काम आए जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने मेवात के हालात नहीं जाने। मेवात हिंसा का जिक्र करते हुए दिग्विजय ने कहा कि पिछले दिनों मेवात पर गहरा संकट आया था और यहां  भाईचारा खराब करने की साजिश की गई। इस संकट के समय में किसी भी नेता ने मेवात का साथ नहीं दिया, सिर्फ दुष्यंत चौटाला मेवात के लोगों के साथ खड़े मिले और उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए जय हरियाणा जय मेवात का नारा दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब चुनाव के समय कांग्रेस के लोग यहां आए तो भूपेंद्र हुड्डा से मेवात के लोग पूछने का काम करें कि मेवात पर इतना बड़ा संकट मंडराया था तब आप और आपके बेटे दीपेंद्र हुड्डा कहां थे? वे शुक्रवार को दो दिवसीय मेवात के दौरे के दौरान पुन्हाना में पिनंगवा, रसूलपुर, जमालगढ, खेडा, नई व लहरवाडी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नूंह से हमारा चौ. देवीलाल के समय से पुराना पारिवारिक नाता है और मेवात वासियों की उन्नति के लिए जेजेपी सदैव प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जो भी मांगे उनके समक्ष रखी है, उन्हें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा। दिग्विजय ने क्षेत्र की प्रगति के लिए मेवात के लोगों से जेजेपी का और मजबूती के साथ देने का आह्वान किया और कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत  चौटाला के आदेशानुसार वे मेवात के लोगों के बीच आएं हैं और यहां विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षण का हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जेजेपी प्रमुखता से कार्य कर रही है। दिग्विजय ने कहा कि आने वाले चुनावों में मेवात के लोगों के प्यार और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर यहां की पांचों सीटों को जेजेपी के खाते में डालने का काम करेंगे। 

दिग्विजय चौटाला के मेवात दौरे के दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर अनेक लोग जेजेपी में शामिल हुए। दिग्विजय चौटाला बिल्लू सरपंच की माता जी के निधन पर भी शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस अवसर पर हरियाणा हज कमेटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता मोहसिन चौधरी, जिला प्रभारी योगेश हिलालपुर, जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा, युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद व जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन बदरूद्दीन, प्रदेश सचिव अकबर लहरवाडी व हल्का अध्यक्ष  सिराजुद्दीन ने भी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि  आने वाले समय में भी हरियाणा में सत्ता की चाबी जेजेपी के पास ही रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मजबूती से मिशन दुष्यंत 2024 पर काम करें। इस दौरान जेजेपी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ, महिला जिला संयोजक डॉक्टर नफ़ीसा, पुन्हाना युवा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, युवा नूंह हल्का अध्यक्ष जावेद जोगीपुर, आस मोहम्मद, हल्का अध्यक्ष इक़बाल दुलौत, आशू मनोचा, प्रदेश सचिव सिराजुद्दीन सिराज, आफताब खान, रौनक पिनंगवा, पार्षद समय सिंह, शहाबुद्दीन, उमर, आजाद भूदर सहित अनेक कार्यकर्ता व मौजिज लोग मौजूद रहे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now