Haryana JJP: जेजेपी युवा प्रकोष्ठ का विस्तार, 10 पदाधिकारी घोषित
₹64.73
Mar 8, 2024, 18:18 IST
Haryana JJP: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 10 युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुनील राणा रोड़, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 10 युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर शैलेंद्र सेठी, युवा प्रदेश महासचिव के पद पर रवि रेढू और युवा प्रदेश सचिव के पद पर संदीप लोहान व परमजीत सिंह को नियुक्त किया गया हैं। इनके अलावा झज्जर में सुनील काला युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं। युवा हलका अध्यक्ष के पद पर बवानी खेड़ा में दीपक सिवाड़ा, साढौरा में जितेंद्र सिंह, गढ़ी सांपला किलोई में मुकेश औहल्याण, नारनौंद में विकास सिघड़ और हांसी में सुनील दूहन होंगे।