Haryana JJP: हरियाणा में जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का विस्तार, 30 पदाधिकारी घोषित
₹64.73
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भिवानी निवासी रामफल जाखड़, पलवल निवासी प्रहलाद पहलवान, फरीदाबाद निवासी विनोद नागर, सिरसा निवासी जयपाल नैन और महेंद्रगढ़ निवासी सुरेंद्र ढिल्लों को नियुक्त किया हैं। प्रदेश महासचिव के पद पर भिवानी निवासी यशवीर घणघस, फरीदाबाद निवासी जेपी चौधरी व महेंद्रगढ़ निवासी हरजारी लाल लंबौरा तथा प्रदेश सचिव के पद पर भिवानी जसबीर बूरा होंगे। पानीपत जिले में मास्टर नरेश गाहल्याण को जिला संयोजक बनाया हैं।
इनके अलवा जेजेपी बुद्धिजीवी सेल में हलका अध्यक्ष के पद पर गुरुग्राम में नरेश सुहाग, पटौदी में कृष्ण पाल यादव, बादशाहपुर में सुंदर सिंह राठी, सोहना में राम राज डागर, मुलाना में अशोक कुमार रामपुर, रोहतक में नरेंद्र फौगाट, महम में देवेंद्र कुमार, गढ़ी सांपला किलोई में कमलेश सैनी और कलानौर में रवि कुमार को नियुक्त किया है। इसी तरह पलवल में लखन लाल गुप्ता, हथीन में जितेंद्र रावत, होडल में सुधीर कुमार, बहादुरगढ़ में ओमप्रकाश मलिक, बादली में प्रवीन कुमार, झज्जर में धर्मबीर साल्हावास, बेरी सतबीर भापडोदा, अटेली में कृष्ण कुमार, महेंद्रगढ़ में संजय, नारनौल में रत्तन राम और नांगल चौधरी में गोपाल शास्त्री हलका अध्यक्ष होंगे।