Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मिले गृह मंत्री विज, विवादों के बीच रखी ये मांग

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मिले गृह मंत्री विज, विवादों के बीच रखी ये मांग

Haryana News: हरियाणा में पिछले 41 दिनों से चल रहे मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और गृहमंत्री के विवाद के बीच केंद्र की हिदायत के बाद CM मनोहर लाल और अनिल विज की गुपचुप मुलाकात हुई। 

आधा घंटा चली इस मुलाकात में दोनों के बीच हेल्थ डिपार्टमेंट को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने सीएम के सामने CMO के अफसर के रवैये की पूरी जानकारी रखी। इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले के स्थायी समाधान की मांग रखी।

अनिल विज की बात सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीएमओ और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों से बातचीत कर जल्द समाधान की बात कही है।

सीएम से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद भी गृहमंत्री अनिल विज ने हेल्थ डिपार्टमेंट की फाइलों पर काम करने से साफ इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक सीएम के सामने गृहमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि वह स्वास्थ्य विभाग का तभी काम देखेंगे जब इस पूरे मामले का स्थायी समाधान हो जाएगा। 

अनिल विज 5 अक्टूबर से हेल्थ डिपार्टमेंट का कोई काम नहीं देख रहे हैं। उनके ऑफिस में विभाग से जुड़ी कई फाइलों का ढेर लगा हुआ है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को भी वह अपने ऑफिस से बैरंग लौटा रहे हैं।

यहां तक कि हाल ही में पंचकूला में आयोजित उत्तरी भारत की आयुष कॉन्फ्रेंस से भी अनिल विज ने दूरी बनाए रखी।

विज को मनाने के लिए CM ने हेल्थ डिपार्टमेंट के मनमानी करने वाले ऑफिसरों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र से हिदायत मिलने के बाद वह इस मामले को अब लंबा नहीं खींचना चाहते। 

इसलिए विज से मुलाकात के बाद वह जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर पटाक्षेप की मुहिम में जुट गए हैं। हालांकि सीएम से मुलाकात के दौरान विज की ओर से कोई शर्त नहीं रखी गई है, लेकिन वह इसका स्थायी समाधान चाहते हैं। 

सीएम खुद इस पूरे मामले का पटाक्षेप करने के लिए खास रणनीति तैयार करेंगे। अनिल विज की नाराजगी की मुख्य वजह 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से रखी गई स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग है। 

यह मीटिंग मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर ने बुलाई। पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर CM के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर की पत्नी है। CMO ने इस रिव्यू मीटिंग का मकसद सेहत महकमे के पेंडिंग पड़े कामों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा करना बताया गया। हेल्थ मंत्री अनिल विज इस रिव्यू मीटिंग में मौजूद नहीं थे।

अनिल विज और CMO के अफसरों में चल रही तनातनी की खबर पार्टी हाईकमान तक भी पहुंच चुकी है। सबसे पहले विज ने ही हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के जरिए हाईकमान को अप्रोच किया। 

धनखड़ को पिछले हफ्ते ही प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाया गया। सोमवार 30 अक्टूबर की सुबह अनिल विज ने अंबाला में RSS के प्रांत प्रचारक विजय कुमार से मुलाकात कीदोनों के बीच लगभग 35 मिनट बातचीत हुई।

इस मुलाकात के लगभग 10 घंटे बाद, 30 अक्टूबर की देर शाम को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की पत्नी मल्लिका नड्‌डा अंबाला में अनिल विज से मिलने उनके घर पहुंची।

इसके बाद CMO के 2 अफसरों को विज के विभागों में लगाया गया। इनमें CM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर को गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव और CM के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी. उमाशंकर को लोकल बॉडीज में प्रधान सचिव का कार्यभार दिया गया। इस पर भी विज ने आपत्ति जताई।

हरियाणा में BJP सरकार के पहले कार्यकाल 2014 से 2019 के दौरान भी अनिल विज ने अपने महकमों में CMO के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई थी। उस दौरान विज की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री को CMO के एक अफसर से स्वास्थ्य महकमा वापस लेना पड़ गया था।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now