Haryana HCS Promotion: हरियाणा के ये HCS जल्द बनेंगे IAS, देखिए लिस्ट
₹64.73
हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों के लिए खुली I.A.S पद पर प्रमोट होने की राह
UPSC को सरकार ने भेजी 30 एचसीएस अधिकारियों के नामों की सूची
30 एचसीएस अधिकारियों के नामों की सूची में 1997 से 2004 तक के बैच शामिल
मुख्य सचिव के साथ यूपीएससी की महत्वपूर्ण बैठक में होगा 30 में से 15 की तकदीर का निर्णय
प्रदेश में आईएएस की 215 पोस्ट में से 65 पोस्ट हैं प्रमोशन के लिए आरक्षित
वर्तमान में प्रमोशन से भरी हुई हैं 35 पोस्ट जबकि 30 पोस्ट खाली
काफी समय से अटकी है 2020 से 2022 तक प्रमोशन प्रक्रिया
2020 की 4, 2021 की 3 और 2022 की 8 पोस्ट
बैच अनुसार HCS अफसरों की सूची
1997 बैच के विवेक पदम सिंह वीना हुड्डा 2002, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महावीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, 2003 में अमरदीप सिंह व सुशील कुमार, 2004 में वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, अशिमा सांगवान, सत्येंद्र दूहन, मनीता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना सिसोदिया, डॉ सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक सिंह खंगवाल, अनुराग दहिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहूजा