Haryna News: हरियाणा सरकार चुनाव से पहले मंदिरों के लिए बनाएंगी नया कानून, इन जिलों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव
₹64.73
हरियाणा में नूंह, पानीपत व यमुनानगर में मुस्लिम आबादी और कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद, अंबाला, करनाल, हिसार, जींद, पंचकूला और सिरसा में सिख आबादी वाले गांव हैं, जहां हिंदू की संख्या कम हैं.
जानकारी के अनुसार राज्य के गृह विभाग ने इस कानून को लेकर तैयारी पूरी करके बैठी है. जहां हिंदू की संख्या कम है वहां के गांव में मंदिरों की देखरेख ढंग से नहीं हो रही. हरियाणा सरकार के नए कानून के मुताबिक इन जिलों में मंदिरों के लिए बोर्ड बनेगा. हरियाणा सरकार पहले तो मंदिरों की मरम्मत कराएगी. फिर वहां पूजा का भी इंतजाम करेगी.
इस मामले में ध्रुवीकरण जैसे सवाल न हों, इसके लिए सरकार ने लीगल एडवाइज भी ली है. जिसमें कहा गया है कि सिखों की धार्मिक जगहों की देखरेख के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) बनी हुई है.
मुस्लिम धर्मस्थलों की देखरेख वक्फ बोर्ड करता है. ऐसे में हिंदुओं के लिए अलग से ऐसी ही संस्था बनाने में कोई दिक्कत नहीं है.