Haryana News: हरियाणा सरकार का HSGMC एडहॉक कमेटी को लेकर बड़ा फैसला, भूपिंदर सिंह असंध प्रधान के साथ रमणीक मान बने महासचिव

₹64.73
Haryana News: हरियाणा सरकार का HSGMC एडहॉक कमेटी को लेकर बड़ा फैसला, भूपिंदर सिंह असंध प्रधान के साथ रमणीक मान बने महासचिव

Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन (HSGMC) एडहॉक कमेटी विवाद के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भूपिंदर सिंह असंध को प्रधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी है। 

साथ ही कार्यकारिणी सदस्य रमणीक सिंह मान को महासचिव का जिम्मा सौंपा है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी आज गुरुद्वारा छठी पातशाही में अरदास कर अपनी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। 

हरियाणा सरकार की ओर से दोनों नियुक्तियां चुनाव होने तक के लिए की हैं। 14 अगस्त को अंबाला के श्री पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में मीटिंग के दौरान हुए विवाद के चलते प्रधान महंत करमजीत सिंह व महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने इस्तीफा दे दिया था। 

इसके बाद प्रधान व महासचिव बनने को लेकर कई लोग सक्रिय थे तो वहीं लॉबिंग भी की जाने लगी थी। बढ़ते विवाद को देखते हुए सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला किया गया है। वहीं श्री पंजोखरा साहिब में हुए विवाद की जांच 7 सितंबर यानी आज होगी। जांच के लिए श्री अकाल तख्त की ओर से बनाई गई कमेटी पहुंचेगी। 

इसके लिए भी सभी सदस्यों को बुलाया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर श्री अकाल तख्त द्वारा फैसला लिया जाना है। इस विवाद को लेकर कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह व महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने शिकायत देते हुए जांच की भी मांग की थी। बाद में दोनों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया था।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now