Haryana Girl Escaped: हरियाणा में बैंक से कैश लेने गई युवती फरार, करती थी युवक से बात
₹64.73

Haryana Girl Escaped: हरियाणा में पिता को बैंक जाने की बात कहकर गई युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई।
युवती के पिता ने युवक पर उसकी बेटी को भगा कर ले जाने का शक जाहिर किया है।
पुलिस द्वारा युवती की तलाश की जा रही है।
हिसार के बालसमंद रोड क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि करीब 2 महीने पहले वह गांव से यहां पर काम की तलाश में परिवार सहित आया था। उसकी 6 लड़कियां और एक लड़का है।
सबसे छोटी लड़की बैंक जाने की बात कहकर गई थी। देर शाम तक वह घर नही पहुंची।
रात भर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। अब सुबह अपनी शिकायत पुलिस से की है।
पिता ने बताया कि उसे पता चला कि उसकी बेटी किसी युवक से फोन पर बात करती थी।
युवक को फोन किया तो उसने कहा कि उसे नहीं पता वह कहां है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की खोजबीन तेज कर दी है, लेकिन पुलिस को भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।