Haryana News: हरियाणा किसानों को जल्द मिलेगा 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान
₹64.73
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सावित्री बाई फूले देश की पहली शिक्षिका होने के साथ-साथ महिला स्वतंत्रता सेनानी थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्री बाई फूले हमेशा कहती थी कि शिक्षा वो चाबी है, जिसके दम पर आपके भविष्य के उत्थान के तालों को खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी राज्यों में है और बेटियां अपनी शिक्षा के बल पर पूरे विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों को शिक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान, उनको स्कूल, कॉलेज जाने के लिए उचित परिवहन सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इतना ही नहीं प्रदेश में महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है, आज हमारे प्रदेश की महिलाएं 50 प्रतिशत सीटों पर सरपंच, पंच, पार्षद, ब्लॉक समिति मैंबर बनकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। राशन डिपो में भी 33 प्रतिशत हिस्सेदारी माताओं-बहनों को मिली है।
ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपनी फसल के खराबे का रजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अवश्य करवाए, ताकि अधिकारियों द्वारा उसकी सही गिरदावरी की जा सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गिरदावरी के बाद सरकार द्वारा किसानों के नुकसान की भरपाई करते हुए 15 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देगी। इस मौके पर चेयरमैन पवन खरखौदा, सुमित राणा, भूपेन्द्र मलिक सहित, जेजेपी जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।