हरियाणा शिक्षा विभाग ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट
₹64.73
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2023 में ली गई सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम बोर्ड ने आज घोषित कर दिया।
बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना परिणाम देख सकते है |
इस परीक्षा में 47.38 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने शुक्रवार को बताया कि 12वीं की एक दिन की परीक्षा में 35 हजार 980 परीक्षार्थी हाजिर हुए थे।
इनमें 20 हजार 535 छात्र और 15 हजार 445 छात्राएं थी। परीक्षा प्रदेशभर में 26 जुलाई को 128 केन्द्रों पर करवाई गई थी।
17 हजार 49 बच्चे पास हुए है | उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।