Haryana Ed Raid: हरियाणा में ईडी की बड़ी रेड, माइनिंग कंपनी के मालिकों पर कसा शिकंजा

₹64.73
xssx
 

हरियाणा के पंचकूला में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने माइनिंग कंपनी पर रेड की है। यह रेड 3 जगहों पर हुई है।

ED ने तिरुपति माइनिंग कंपनी के मालिक प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर और ऑफिस में ED ने एक साथ छापेमारी की है।

पंचकूला के सेक्टर 4 का मकान नंबर 139 प्रदीप गोयल का बताया जा रहा है। वहीं सेक्टर 4 का मकान नंबर 1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का है।

इसके अलावा सेक्टर 9 स्थित तिरुपति माइनिंग कंपनी के कार्यालय में भी ED के अधिकारी पहुंचे हैं।

यमुनानगर से पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को ED ने सोमवार को गिरफ्तार किया।

इससे कुछ दिन पहले ED ने 20 जगहों पर रेड की थी। जिसके बाद यमुनानगर से पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

उनके घर से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, 5 अवैध विदेशी राइफलें, 300 के करीब कारतूस और विदेशी शराब की बोतलें मिली थी।

इसके अलावा सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर भी ED ने रेड की थी। हालांकि वहां से रिकवरी को लेकर ED की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पूर्व MLA के घर 5 दिन चली रेड
माइनिंग कारोबार से जुड़े पूर्व MLA दिलबाग सिंह के घर 5 दिन ED की रेड चली। ED की टीम ने दिलबाग सिंह के साथ उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की टीम उनकी लैंड क्रूजर, स्कॉर्पियो, 17 चेकबुक, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स भी जब्त करके ले गई है।

इसके अलावा दिलबाग के अलावा उनकी पत्नी, भाई और भाभी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। हालांकि दिलबाग के भाई राजेंद्र ने कहा कि यह सब राजनीति की वजह से हो रहा है। घर से कोई कैश-गहने नहीं मिले।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now