Haryana News: सीकर में 25 सितंबर को 'किसान विजय सम्मान दिवस', डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने देवीलाल जयंती का दिया अपडेट
₹64.73
Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक चौधरी देवीलाल के "आपणो राजस्थान" के प्रति प्यार, प्रेम और स्नेह को देखते हुए जेजेपी इस बार 25 सितम्बर को उनकी जयंती सीकर में 'किसान विजय सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिन से राजस्थान की मौजूदा गुलाबी गैंग सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहली बार राजस्थान में चौधरी देवीलाल जयंती मनाई जाएगी और यह कार्यक्रम किसान, जवान, महिलाओं के सम्मान को समर्पित होगा। वे बुधवार को सीकर में आयोजित विशाल 'किसान नौजवान सभा' को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों के दर्जनों नेता अपने-अपने दल को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान में जेजेपी का कुणबा लगातार बढ़ रहा है, उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा के चुनाव के बाद नई विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। उन्होंने कांग्रेस के ‘मिशन-2030’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी साल 2023 है और कांग्रेस सात साल बाद का टारगेट लेकर चल रही है, इसका मतलब हाल के चुनावों में कांग्रेस अभी से हार मान के बैठी है तभी मिशन-2030 का जिक्र करती है। दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कारनामों को गिनवाते हुए कहा कि यहां की जनता इतनी परेशान हो गई है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के वर्तमान मंत्री और विधायकों में से एक भी चुनाव जीत कर विधानसभा नहीं पहुंच पाएगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि आम जनमानस स्वयं को पूरी तरह से असुरिक्षत महसूस कर रहा है। साथ ही बहु-बेटियों की इज्जत के साथ तो खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि इस सरकार के काले कारनामे लाल डायरी में बंद हैं और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की कारगुजारियों का ब्याज समेत हिसाब चुकता करेगी। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में गहलोत सरकार ने शासन व प्रशासन का जो बेड़ा गर्क किया है वह सब आपको पता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नौकरियों में भेदभाव किया जा रहा है और पेपर लीक के मामले में राजस्थान की कंट्रोवर्सी पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सीकर आज शिक्षा का हब बना हुआ है लेकिन पेपर लीक करने वाली सरकार द्वारा संरक्षित-गैंग पढ़ाई करने वालों के सपने चकनाचूर कर रही है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब पिछले दिनों इनसो के विद्यार्थियों ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई तो छात्रों से गहलोत सरकार डर गई और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने माइनिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के एक संत ने अवैध माइनिंग के विरोध में कई महीनों तक अपनी अंतिम सांस तक सत्याग्रह किया। इसके बाद गहलोत सरकार जागी और पहाड़ों में कुछ समय के लिए माइनिंग बंद करवाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अवैध माइनिंग का कारोबार करने वालों को फिर से बैक-डोर एंट्री दे दी गई।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों को आह्वान किया कि वे जेजेपी का मजबूती से साथ दें तो यहां भी हरियाणा के भांति राजस्थान की धरती पर लगी प्राइवेट फैक्ट्रियों में राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दिए जाने वाला मुआवजा, सब्जियों के लिए भावांतर भरपाई और बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपए देने जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी सत्ता में आए तो ये सब सुविधाएं यहां भी लागू की जाएंगी। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महिलाओं को भी ‘बूथ-सखी’ के तौर पर जोड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि जेजेपी की राजस्थान के हर चूल्हे तक पहुंच हो सके।