Haryana News: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 215 करोड़ 65 लाख रुपये की 16 विकास परियोजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 215 करोड़ 65 लाख रुपये की 16 विकास परियोजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन
Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को जिला फतेहाबाद में 215 करोड़ 65 लाख 23 हजार रुपये की 16 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। जिनमें 173 करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपये की तीन विकास परियोजनाओं के शिलान्यास तथा 42 करोड़ 54 लाख 94 हजार रुपये की 13 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन शामिल है। जिला की 16 विकास परियोजनाओं में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के सात, रतिया विधानसभा क्षेत्र के पांच तथा टोहाना विधानसभा क्षेत्र के चार विकास कार्यों का उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने 173 करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें नाबार्ड स्कीम के तहत 19 करोड़ 86 लाख 63 हजार रुपये से 19.65 किलोमीटर फतेहाबाद-हांसपुर रोड के मजबूतीकरण व चौड़ा करने, 3 करोड़ 60 लाख 66 हजार रुपये से 2.555 किलोमीटर मामुपुर से चुड़पुर वाया नड़ैल के मजबूतीकरण व चौड़ा करने तथा 149 करोड़ 63 लाख रुपये से 30.14 किलोमीटर एनएच148बी सुरेवाला चौक से हरियाणा-पंजाब बोर्डर का शिलान्यास किया।


    इसके साथ ही उन्होंने 42 करोड़ 54 लाख 94 हजार रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 1 करोड़ 69 लाख 84 हजार रुपये से 2.20 किलोमीटर के नये बने बीघड़ से किरढ़ान-सिरढ़ान रोड, 1 करोड़ 97 लाख 64 हजार रुपये से 2.50 किलोमीटर के नये बने भट्टू-दैयड़ रोड से ठुईयां-पीलीमंदोरी रोड तथा 1 करोड़ 50 लाख 66 हजार रुपये से 1.59 किलोमीटर के नये बने मामुपुर से कुदनी हैड रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने 1 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये से 2.28 किलोमीटर के बरसीन से धांगड़ रोड, 4 करोड़ 9 लाख 87 हजार रुपये से 7.24 किलोमीटर के बीघड़ से ढांड रोड, 3 करोड़ 42 लाख 14 हजार रुपये से 5.70 किलोमीटर के धारनिया से ढांड रोड, 1 करोड़ 47 लाख 14 हजार रुपये से 2.60 किलोमीटर के खान मोहम्मद से ढाणी ठोबा रोड, 1 करोड़ 40 लाख 69 हजार रुपये से 3.04 किलोमीटर के अहरवां से पालसर रोड, 1 करोड़ 45 लाख 64 हजार रुपये से 2.30 किलोमीटर के हिजरावां खुर्द से हरिपुरा रोड, 1 करोड़ 70 लाख 88 हजार रुपये से 2.50 किलोमीटर के करनौली से पंजाब बोर्डर रोड, 2 करोड़ 64 लाख 38 हजार रुपये से 5.20 किलोमीटर के दहमन से खजूरी जाटी वाया गोरखपुर रोड, 70 लाख 85 हजार रुपये से 0.90 किलोमीटर के उकलाना-भूना रोड से ढाणी गोपाल रोड तथा 19 करोड़ 16 लाख 56 हजार रुपये से 21.60 किलोमीटर के टोहाना-सनियाना रोड के मजबूतीकरण व चौड़ा करने कार्य का उद्घाटन किया

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now