Haryana Crime News: ससुर ने रिश्तों का किया कत्ल, बहू ने लगाए रेप के गंभीर आरोप

₹64.73
Haryana Crime News: हरियाणा में ससुर ने रिश्तों का किया कत्ल, बहू ने लगाए रेप के गंभीर आरोप

Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। 

जहां लव मैरिज की हुई पुत्र वधु के साथ ससुर ने रेप किया। 

इतना ही नहीं, महिला को दो बेटियां होने पर उसे प्रताड़ित किया गया।

उससे मारपीट कर दहेज की मांग की गई। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ IPC की धारा 323, 498A, 506, 34, 376 और 511 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह पानीपत के एक गांव की रहने वाली है। उसने 2013 में लव मैरिज की थी। 

शादी के बाद वह दो बेटियों की मां बनी। अब उसकी बड़ी बेटी 9 वर्ष और छोटी बेटी 5 वर्ष की है। 

महिला ने बताया कि उसकी दूसरी बेटी होते ही उसके पति व सास-ससुर ने उससे दहेज की मांग की।

इसी मांग के चलते उसके साथ मारपीट की। यहां तक की उसका शारीरिक शोषण भी किया। 

इतना ही नहीं, आरोपी कभी भी उसे व उसकी बेटियों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते थे। 

महिला को कमजोर घर से होने का ताना देकर अकसर दहेज मांगा जाता था। आरोपी रोजाना उससे डिमांड और मारपीट करते थे।

महिला ने बताया कि 8 अक्टूबर को भी उक्त तीनों आरोपियों ने उससे मारपीट की। 

मारपीट के बाद रात को उसका पति चला गया था। रात करीब 12:30 बजे का समय था। 

उसके कमरे का दरवाजा खोलकर अचानक ससुर भीतर घुस आया। वहां आने के बाद ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। 

जब वह चिल्लाई तो उसका जेठ और जेठानी वहां पहुंचे और उसे छुड़वाया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now