Haryana Congress: हरियाणा में कई सीटों पर फंसा कांग्रेस का पेंच!, नहीं बनी सहमति
₹64.73
हरियाणा में कई सीटों पर फंसा कांग्रेस का पेंच!
कल सुबह 11:00 बजे फिर होगी कांग्रेस CEC की बैठक -सूत्र
5-6 सीटों पर फैसला हो चुका है -सूत्र
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान बोले
अभी हमारे कई सीटों पर सहमति नहीं बनी है
दोबारा से हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी
कल अंबेडकर जयंती के कारण नहीं होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
कई सीटे फाइनल हो चुकी है कल लिस्ट जारी हो सकती है
मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस की ओर से दिए गए 9 सीटों के पैनल पर चर्चा की गई। अब संभावना है कि मंथन के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व नामों पर अंतिम फैसला लेकर लिस्ट जारी करेगा। संभावना है कि देर रात या संडे को पार्टी की ओर से 6 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी की घोषणा कर दे।
पैनल में सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा, अंबाला से वरुण चौधरी, करनाल लोकसभा सीट से चाणक्य पंडित, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी से श्रुति चौधरी, गुरुग्राम से राज बब्बर, फरीदाबाद से करण दलाल, हिसार से चौधरी बृजेंद्र सिंह, का नाम शामिल है।
हालांकि तीन लोकसभा सीट करनाल, भिवानी और गुरुग्राम में अभी भी पेंच फंसा हुआ है, इस कारण से सेकेंड लिस्ट में इनको शामिल किया जा सकता है।