Haryana News: हरियाणा के सीएम आज करेंगे 10 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत, जानिए पूरी खबर

₹64.73
et4e
 

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इलेक्शन मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर CM प्रदेश वासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।

24 जनवरी यानी आज हिसार से मुख्यमंत्री वर्चुअली लगभग 2000 करोड़ रुपए से अधिक की 153 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर केंद्रित हैं। इन परियोजनाओं में 1370 करोड़ रुपए की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 712 करोड़ रुपए की 71 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

मुख्यमंत्री द्वारा 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। शेष परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों व विधायकों द्वारा किया जाएगा।

ये बड़ी परियोजनाएं शामिल

बड़ी परियोजनाओं में लगभग 333 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर-78, फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के नए भवन का निर्माण, लगभग 185 करोड़ से पंजाब सीमा से रतिया-फतेहाबाद-भट्टू-भादरा से राजस्थान सीमा तक बुढ़लाडा सड़क का सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण, लगभग 86 करोड़ से रेवाड़ी-नारनौल रेलवे लाइन पर 4 लेन ROB का निर्माण, लगभग 76 करोड़ से सनोली-पानीपत रोड (जीटी रोड एनएच-44) तक का सुधार कार्य, लगभग 60 करोड़ से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में टीचिंग ब्लॉक-III का निर्माण और लगभग 55 करोड़ से रतिया शहर में नहर आधारित जल घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।

पानीपत-सोनीपत की ये योजनाएं शामिल

इसके अलावा, मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 87 करोड़ से पानीपत टाउन में 15 एमएलडी और 25 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी, लगभग 62 करोड़ से सोनीपत शहर में ट्रीटेड वेस्ट वाटर के पुन: उपयोग के लिए सीवरेज नेटवर्क का विस्तार, लगभग 58 करोड़ से जिला सोनीपत में 10 गांव के लिए जलापूर्ति योजना का विस्तार सहित अमृत योजना के तहत सोनीपत शहर के शेष क्षेत्रों में जल वितरण प्रणाली का उद्घाटन किया जाएगा।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now