Haryana News: कश्मीर में शहीद हुए आशीष धौंचक के घर आएंगे हरियाणा सीएम मनोहर लाल

₹64.73
ािै

Haryana News: 13 सितंबर को कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के घर दु:ख के समय में परिजनों से सीएम मनोहर लाल मिलने आएंगे।  


मेजर आशीष 19 राष्ट्रीय राइफल्स की सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त को सेना मेडल दिया था।

शहीद मेजर आशीष की 2 साल की एक बेटी है, उनकी पत्नी ज्योति गृहिणी हैं। परिवार पानीपत के सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहता है। मेजर आशीष की शादी 15 नवंबर 2015 को जींद की रहने वाली ज्योति से हुई थी। मेजर आशीष 3 बहनों के इकलौते भाई थे।

हालाकि मेजर आशीष का सपना था कि एक दिन खुद का घर लेगें। इसलिए उन्होंने TDI सिटी में नया घर बनवाया था।

मेजर आशीष की मां कमला गृहिणी और पिता लालचंद NFL से सेवामुक्त हुए हैं। उनके चाचा का बेटा विकास भी भारतीय सेना में मेजर हैं।


आशीष 25 साल की उम्र में 2012 में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे।

वो बठिंडा, बारामूला और मेरठ में तैनात रहे। 2018 में प्रमोट होकर मेजर बन गए थे। ढाई साल पहले उन्हें मेरठ से राजौरी में पोस्टिंग मिली।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now