Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, गुरुकुल और मदरसों को ऐसे दी जाएगी मदद

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, गुरुकुल और मदरसों को ऐसे दी जाएगी मदद 
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, गुरुकुल और मदरसों को ऐसे दी जाएगी मदद


 नूंह/मेवात -मुख्यमंत्री मनोहरलाल का संबोधन 

शिक्षा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा

गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराकर दी जाएगी मदद

जो भी गुरुकुल/मदरसा आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड के साथ जुड़ेगा उसको 50-80 बच्चे होने पर साल के 2 लाख रुपया,80-100 बच्चे होने पर 4 लाख, 100-200 बच्चे होने पर 5 लाख और 200 से अधिक बच्चे होने पर 7 लाख रुपये प्रति वर्ष के की जाएगी मदद

शहीद हसन खान मेवाती एक नाम नहीं बल्कि विचार 

हमेशा ही हरियाणा एक हरियाणवी यह सिद्धांत पर हमनें सरकार चलायी 

जो काम करनाल में हुए वही काम नूंह के लोगों के लिए भी पास किए गए 

9 साल में अन्य किसी भी मुख्यमंत्री की तुलना में सबसे ज़्यादा 11 बार मेरा यहां का दौरा हुआ 

अब तक इन 11 दौरों में 5,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की घोषणाएँ इस इलाक़े के लिए की गई 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह ज़िले में की पोषण पखवाड़े की शुरुआत 

HKRN के ज़रिये नूंह के लिए 1504 अध्यापकों को भी दिया अपॉइंटमेंट लैटर 

शहीद हसन ख़ाँ के नाम पर पाँच सदस्यीय समिति बनायी जाएगी 

नूंह मेडिकल कॉलेज में शहीद हसन ख़ान के नाम पर चेयर होगी स्थापित 

सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 18 ट्यूबल की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा

10 करोड़ की लागत से पशु पॉली क्लिनिक, इडरी इलाक़े के लिए सिंचाई विभाग के 10 करोड़ और सौर ऊर्जा से सिंचाई परियोजना के लिए 8 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा 

64 करोड़ की लागत से 33 तालाबों का होगा नवीनीकरण 

नूंह और आस पास के इलाकों के लिए के मंदिरों के रख रखाव और नवीनीकरण के लिए विशेष योजना बनायी जाएगी 

20 ई लाइब्रेरी,नगीना पंचायत को 1 करोड़ रुपये,कम्युनिटी सेंटर और 4 समाज के लिए बारात घर की घोषणा 

150 करोड़ की लागत से तावड़ू में बनाया जाएगा PWD गेस्ट हाउस 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, मेवात फ़ीडर कनाल और हरियाणा आरबिटल कॉरिडोर जैसे योजनाओं का इलाक़े को मिल रहा है फ़ायदा 

2 दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन करेंगे 

घासेडा में स्टेडियम के अलावा 7 अन्य स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपया 

अल आफिया मेडिकल कॉलेज के लिए 100करोड़ की लागत से 100 की बजाय 200 बेड का होगा अस्पताल

बिना पर्ची बिना खर्ची हर योग्य युवा को सरकारी नौकरी दी गई 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह के लोगों से की अपील 

आज5900 से अधिक गाँव म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना का उठा रहे हैं फ़ायदा 

नूंह में लाइन लॉस कम कर ज़्यादा से ज़्यादा इस योजना का लाभ उठाएँ आम नागरिक 

नूंह के लोगों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली बिल भरने की भी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर हरियाणा सरकार का भरोसा हमेशा नागरिकों के साथ

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now