Haryana News: HERC के चेयरमैन बने नंदलाल शर्मा, सीएम मनोहर लाल ने लगाई मुहर

₹64.73
Haryana News: HERC के चेयरमैन बने नंदलाल शर्मा, सीएम मनोहर लाल ने लगाई मुहर

Haryana News: हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (HERC) के चेयरमैन पद पर नंदलाल शर्मा के नाम पर सीएम मनोहर लाल ने मुहर लगा दी है। नंदलाल शर्मा को BJP और RSS से नजदीकियों का फायदा मिला है। 

यही कारण रहा कि वह हरियाणा के कई IAS और रिटायर्ड IAS अफसरों से दौड़ में आगे निकल गए। नंदलाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। वह भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम SJVN के अध्यक्ष एवं सह-प्रबंध निदेशक रह चुके हैं। इससे पहले 22 मार्च 2011 से निगम में निदेशक (HR) के पद पर कार्यरत रहे। 

बोर्ड स्तर की नियुक्ति से पूर्व नंदलाल जुलाई 2008 से निगम के साथ कार्यकारी निदेशक (HR) के रूप में प्रतिनियुक्ति पर काम कर चुके हैं। शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से स्नातकोत्तर और स्लोवानिया से MBA की उपाधि हासिल की है। 

प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर प्रदेश सरकार में उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं भी दी हैं। हरियाणा निवास में इसको लेकर कल रिटायर्ड जज एचएस भल्ला की अध्यक्षता में नियुक्ति कमेटी की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में आवेदन में आए 31 नामों पर चर्चा की गई। इसके बाद 2 नामों पर सहमति बनाकर सरकार को भेज दिया गया। 

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड आईएएस से लेकर वर्तमान आईएएस व बिजली निगम से जुड़े उपक्रमों के सीएमडी के पद तक पर कार्यरत पीके दास का नाम पहले नंबर पर था, लेकिन बाद में नंदलाल शर्मा का नाम भी लिस्ट में शामिल कर लिया गया था। IAS ललित सिवाच के अलावा रिटायर्ड IAS एवं वर्तमान में सूचना आयुक्त ज्योति अरोड़ा, सतलुज विद्युत निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के सीएमडी रविंद्र सिंह ढिल्लो, एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना, एचपीएससी की पूर्व मेंबर नीता खेड़ा, राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी चेयरमैन दीप भाटिया, आईटीबीपी के रिटायर्ड आईजी ईश्वर सिंह दून मुख्य नाम हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now