Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचायत कार्यों के लिए लेबर रेट में की बढ़ोतरी
₹64.73
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे।
मनोहर लाल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं द्वारा कुछ विकास कार्य टेंडर के माध्यम से तथा 5 लाख रुपये से कम राशि के विकास कार्य विभागीय तौर पर करवाए जाते हैं। पंचायती राज संस्थाओं द्वारा सरकार को विकास कार्य करवाने में आ रही बाधाओं के बारे अवगत करवाया गया था। इनमें से एक मांग सरपंच एसोसिएशन द्वारा एच.एस.आर. के कुछ आईटम के मजदूरी रेट्स कम होने की बात रखी गई थी। इन मांगों में गलियों में पेवर ब्लॉक लगाना, बिल्डिंग में ईंटों की चिनाई, पलस्तर करना और सरिया बन्धाई आदि शामिल हैं। आज हमने एच.एस.आर के रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के अध्यक्ष श्री पी के दास, सेवा विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ साकेत कुमार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित खत्री, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।