Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने 1645 करोड़ के काम किए मंजूर, हिसार-बालसमंद रोड बनेगी 4 लेन

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने 1645 करोड़ के काम किए मंजूर, हिसार-बालसमंद रोड बनेगी 4 लेन
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (HPPC), हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (DHPPC) की मीटिंग में रखे गए 20 एजेंडों को मंजूरी दी गई। 

सीएम ने 1645 करोड़ रुपए से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी।


मीटिंग में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 29 करोड़ रुपए की बचत की गई है। 

बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।


मीटिंग में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाईन, हिसार में 48 टाईप-।। तथा 24 टाईप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई। 

इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फाइबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी गई। 

साथ ही, 2 हजार लीटर क्षमता की 36 सीवरेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई। इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी।


मीटिंग में मंजूर किए गए कॉन्ट्रैक्ट में मुख्यतः हिसार-बालसमंद सड़क को 4 लेन बनाने, उचाना से लितानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पाखोड़ी में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व जलापूर्ति में सुधार तथा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, साहा अंबाला के सेक्टर- 1, 2 व 3 में सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।

हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में सिंचाई, क्रिड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में 7 एजेंडे तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now