Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर ने यमुनानगर वासियों को वर्चुअल माध्यम से 15 करोड़ 42 लाख रुपये की दी सौगात
₹64.73
Jan 24, 2024, 16:47 IST
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यमुनानगर वासियों को वर्चुअल माध्यम से 15 करोड़ 42 लाख रुपये की सौगात दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने जिला सचिवालय के सभागार में जिले की दो परियोजनाओं की आधारशिला व दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया जिले में मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व करीब 10 करोड़ 8 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को 2024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं की प्रदेश वासियों को सौगात दी है। इस सौगात में जिला यमुनानगर की 4 परियोजनाए शामिल है जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से फिरोजपुर से रसूल पुर तक नई सडक़ के निर्माण कार्य तथा जगाधरी के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में करीब 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पस हाल, 4 एसीआरएस, बास्केट बाल ग्राऊड, लडक़े व लड़कियों के लिए शौचालय तथा 4 सांईस हाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने जगाधरी विधानसभा के ईस्माईलपुर में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन व रानीपुर में करीब 4 करोड़ 8 लाख रुपये से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घघाटन किया है।