Haryana Clerk Protest: सात दिन बाद भी नहीं सुनी गई क्लर्कों की मांग, प्रदेश के कई जिलों में जारी अनिश्चित कालीन धरना

₹64.73
Haryana Clerk Protest:  सात दिन बाद भी नहीं सुनी गई क्लर्कों की मांग, प्रदेश के कई जिलों में जारी अनिश्चित कालीन धरना

आज सातवें दिन भी अलग -अलग जिलों  के सभी क्लर्क  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। क्लर्कों की हड़ताल से सरकारी कार्यालयों में  कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा है।आज भी क्लेरिकल वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के बैनर तले आज भी जिले के सभी लिपिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की। 

इन सभी का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मानती तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल चलेगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते लंबे समय से हमारी यह मांग चल रही है और बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारी  ग्रेड पर बढ़ाने का वादा किया था लेकिन आज तो 2023  आ गया है अब तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। हमें मजबूरी में हड़ताल पर बैठना पड़ा। आज सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है सारा काम जो ऑनलाइन किया जाता है । हम सब क्लेर्को  द्वारा सारा काम  किया जाता है तो क्या हमें अपने हक मांगने का अधिकार नहीं है।

सरकार चाहे तो आज ही हम उठकर काम पर चले जाएंगे। और जितना भी पेंडिंग काम है चाहे दिन बैठना पड़े चाहे रात भर या छुट्टी के दिन भी हम सारा काम निपटा देंगे। 

हम जनता को भी परेशान नहीं करना चाहते लेकिन जनता को भी पता है कि हम सबका कमेरे वर्ग से आते हैं और सरकार हमारी हड़ताल खत्म नहीं होने देना चाहती। तभी तो अब तक हम से सरकार का कोई भी नुमाइंदा बात करने नहीं आ रहा। बल्कि जनता के लोग हमें समर्थन देने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि पिछले 7 दिनों से सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप पड़ा है। 

वही रोहतक में भी रोहतक शिक्षा विभाग डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुनीता ने भी क्लर्कों के धरने पर समर्थन देने पहुंची | उन्होंने अपने हाथ पर 35400 लिख कर क्लर्कों की मांग का समर्थन किया है | 

अब सरकार इन लोगों को कैसे मनाएगी या फिर सरकार इसके लिए कोई और रणनीति बनाएगी। क्योंकि फिलहाल यह लोग भी अपनी 35400 ग्रेड की मांग पर अड़े हुए हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now