Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा एक्शन, जमीन की खेवट में जानबूझकर देरी करने पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा एक्शन, जमीन की खेवट में जानबूझकर देरी करने पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जमीन की खेवट में जानबूझकर देरी करने पर हिसार की उपतहसील के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। 

इसके साथ नायब तहसीलदार के खिलाफ हरियाणा सर्विस रूल के नियम 7 के तहत विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के OSD भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएम विंडो पर वर्ष 2022 में हिसार के गांव गामड़ा के प्रेमजीत ने शिकायत दर्ज करवाई थी 

कि उनके पिता महावीर व अन्य परिवार की जमीन की जमाबंदी 9 हिस्सों में साथ जुड़ी है।

जिसकी वजह से जमीन से संबंधित कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस संबंध में उपतहसील खेडी जालब में जमीन के खेवट अलग करने बारे अनुरोध किया गया था।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिकायत पर नायब तहसीलदार ने 31 जनवरी, 2023 को पोर्टल पर कार्यवाही रिपोर्ट अपलोड की। 

रिपोर्ट के अनुसार हल्का कानूनगो से नक्शा प्राप्त होने उपरांत तकसीम की फाइल का फैसला कर देने की बात कही गई।

मुख्यमंत्री शिकायत निवारण सेल ने 2 फरवरी, 2023 को नायब तहसीलदार को निर्देशित किया 

कि कानूनगो को शीघ्र नक्शा प्रस्तुत करने बारे कहा जाए और मामले में आगामी कार्यवाही की रिपोर्ट अपलोड की जाए, 

लेकिन नायब तहसीलदार ने इन निर्देशों को नजर अंदाज कर मामले में बिना कोई कार्यवाही किए 16 अप्रैल, 2023 को पुरानी रिपोर्ट ही दोबारा पोर्टल पर अपलोड कर दी।

मुख्यमंत्री के OSD भूपेश्वर दयाल ने कहा कि शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने की बजाय संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा मामले को जानबूझकर लंबित किया गया 

और साथ में उन्होंने सीएम कार्यालय के आदेशों की भी अनदेखी की। 

इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने नायब तहसीलदार को निलंबित करने सहित रूल -7 में विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now