Haryana CM Jansamvad: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम, आज दूसरे दिन हिसार के गांवों में सुनेंगे जनसमस्याएं
₹64.73
Sep 7, 2023, 08:39 IST
Haryana CM Jansamvad: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का आज हिसार के सातरोड, मिर्जापुर और बहबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम है । कल यानि शुक्रवार को भी सीएम मनोहर लाल नारनौंद हलके के तीन गांवों में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
आपको बता दें कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते हिसार पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र नरवाल को हिरासत में ले लिया है। जबकि आप नेता मनोज राठी को कल हांसी पुलिस ने हिरासत में लिया था। आज हिसार पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
सीएम ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 19 हजार समस्याएं आई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इनमें से 2500 पूरी की जा चुकी हैं और 13 हजार की डीपीआर तैयार की जा चुकी है।