Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 284 सडक़ें होंगी चकाचक, अनिल विज ने फोरलेन रोड किया शिलान्यास

₹64.73
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 284 सडक़ें होंगी चकाचक, अनिल विज ने फोरलेन रोड किया शिलान्यास 

Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में सेवा समिति चौक से महाराजा ढाबे तक 12 क्रॉस रोड को फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस फोरलेन पर 96.89 लाख रुपए की लागत से 40 स्ट्रीट लाइट के पोल भी नगर परिषद द्वारा लगाए जाएंगे।

        श्री विज ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि अंबाला छावनी में लगभग सभी सडक़ों को बनाने के लिए स्वीकृत कर दिया हैं। उन्होंने पार्टी प्रधानों से कहा कि छावनी में 284 नई सडक़ें बन रही हैं और प्रधान नारियल की बोरियां मंगवाकर रखें और हर सडक़ के उद्घाटन अवसर पर नारियल फोड़ें। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने बताया कि 12 क्रॉस रोड पर सेवा समिति चौक से महाराजा ढाबे से फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे अंबाला छावनी की जनता को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी लाने की बात कहीं है और यह तब होगा, जब हम आज से ही देश को विकसित बनाने के लिए कार्य करेगें।

        इससे पहले, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचनने पर गृह मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत स्थानीय लोगों के अलावा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। तिब्बति समाज की ओर से भी गृह मंत्री अनिल विज को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

 

ब्राह्मण माजरा डेयरी काम्पलेक्स में अंदर से ही होगा बिजली उत्पादन- विज

        गृह मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को बताया कि ब्राह्मण माजरा में बनने वाला डेयरी काम्पलेक्स हरियाणा में अपनी तरह का पहला आधुनिक डेयरी काम्पलेक्स होगा। यहां बिजली उत्पादन अंदर ही होगा सोलर और बॉयो गैस प्लांट से बिजली उत्पादन कर इसे इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 100 गज, 150 गज, 250 गज व 500 गज के प्लाट होगें। यहां चारा मंडी, रेस्ट हाउस जैसी सुविधा होगी। ग्वाले अपना काम करने के उपरान्त आराम कर सकें, इसके लिए यहां बढिय़ा रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। यहां पशुओं के अस्पताल के अलाचा चिलिंग प्लांट होगा जहां ग्वाले दूध को रख सकेंगे।

        इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक सतिंद्र सिवाच, एक्सईएन मनदीप, डीएसपी आशीष चौधरी, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल व विजेंद्र चौहान के अलावा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now