Haryana Budhapa Pension: हरियाणा के बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन

₹64.73
haryana budhapa pension,haryana budhapa pension kab aaegi,haryana budhapa pension new update,haryana budhapa pension yojana,haryana budhapa pension documents,haryana pension kab aayega,haryana budhapa pension kitni hai,haryana budhapa pension latest news,haryana budhapa pension kaise check kare,haryana pension,haryana pension status check,haryana budhapa pension online registration,budhapa pension haryana,haryana pension news today,haryana budhapa pension apply

Haryana Budhapa Pension: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर भारतीय को देशसेवा से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम से जोड़ा है। इसी कड़ी में आज जिला सोनीपत में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लाभ पात्रों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने सेवा भाव का परिचय देते हुए जिले के 3000 नये लाभापात्रों की एक साथ पेंशन स्वीकृत की।

श्री मनोहर लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा-समाज सेवा व मानव सेवा के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संकल्प लिया है और उसी भावना पर चलते हुए पिछले 9 वर्षों से लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा की 2.80 करोड़ जनसंख्या को अपना परिवार मानते हैं और परिवार के मुखिया के नाते उनके हर दुख-तकलीफ को दूर करने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने कहा कि पहले बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, फिर भी उनकी पेंशन नहीं बनती थी। यहां तक की 52-55 वर्ष आयु के अपात्र लोग सांठ-गांठ कर इसका लाभ ले जाते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इस प्रथा पर रोक लगाने का काम किया है और अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिस दिन व्यक्ति 60 वर्ष का होता है, उसी दिन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी पेंशन के लिए उसकी स्वीकृति लेने जाता है और ओटोमेटिक उनकी पेंशन बन जाती है। उन्होंने बताया कि मई, 2022 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता को पीपीपी से जोड़ा गया और तब से अब तक 1 लाख 82 हजार लोगों की पेंशन ओटो मोड में बनी है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पेंशन की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक तक बढ़ाया और अब जनवरी, 2024 से 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। हरियाणा सरकार ने पेंशन की पात्रता में बदलाव कर 2 लाख रुपये की आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि 60 वर्ष से पहले जो गलत तरीके से पेंशन का लाभ ले गए थे, ऐसे व्यक्तियों से या उनके परिवारों से रिकवरी करने का आदेश विभाग की ओर से जारी किया गया। लेकिन उन्होंने स्वयं इसका संज्ञान लिया और यह आदेश दिए कि पेंशन की आधी राशि के रूप में हर माह रिकवरी की जाए तथा जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार से रिकवरी न की जाए।

आयुष्मान भारत योजना का गरीबों को मिल रहा लाभ

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाकर एक बड़ा लाभ पहुंचाया है, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इस योजना में हरियाणा के लगभग साढ़े 15 लाख परिवार लाभ ले रहे थे। लेकिन हमने बीपीएल की आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये वार्षिक किया और चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से 14 लाख नये परिवार इस योजना के दायरे में आ गए। इसके बाद भी लोगों की मांग आई कि 1.80 लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाए। इस पर हरियाणा सरकार ने 1.80 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया है।

80 साल से अधिक के अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर जिले में बनेगा वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के डेटा के अनुसार प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं। इन बुजुर्गों की देखभाल हेतू वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना बनाई है। इसके तहत सरकार द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल इन सेवा आश्रमों में की जाएगी। सरकार ने जिला केंद्र पर सेवा आश्रम बनाने का लक्ष्य रखा है। 14 जिलों में सेवा आश्रम के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।

इस अवसर पर सांसद श्री रमेश चंद्र कौशिक, दीन बंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन लाल कौशिक, श्रीमती निर्मल चौधरी, जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती मोनिका दहिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now