Haryana Breaking: जानिए क्यों राजस्थान की बोर्डर पर लगाये जा रहे है नाके, हरियाणा में फिर से सील हो रहे है बोर्डर

₹64.73
Haryana Breaking: जानिए क्यों राजस्थान की बोर्डर पर लगाये जा रहे है नाके, हरियाणा में फिर से सील हो रहे है बोर्डर

Haryana Breakingअनाज मंडियों में राजस्थान से बाजरे की आवक रोकने के लिए डीसी नरेश नरवाल ने जिला की सीमाओं पर नाके लगाने व उन पर पुलिस अधिकारियों के साथ नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। भिवानी-राजस्थान की सीमा पर छह जगह पर नाके लगाए गए हैं, जहां पर निरंतर निगरानी होगी।


डीसी नरवाल ने अपने आदेशों में कहा है कि खरीफ फसल सीजन-2023 की खरीद शुरू  हो चुकी है, जिसमें मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल राज्य सरकार बाजरे की फसल का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य व मार्केट मूल्यके भावांतर भरपाई का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा है कि जिला का अधिकांश इलाका राजस्थान की सीमा से लगता है, ऐसे में सीमा पर नाके लगाने जरूरी है कि राजस्थान से बाजरा हमारी मंडियों में अनाधिकृत रूप से न आ सके। इसी के चलते सिवानी व लोहारू उपमंडल के तहत राजस्थान सीमा से सटे क्षेत्रों में नाके लगाकर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

डीसी नरवाल द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार गांव नलोई गौशाला के पास नाके पर जिला प्रशासन की तरफ से उप तहसीलदार  सिवानी सुमेश कुमार व सिवानी थाना प्रबंधक सुखबीर, गांव झुप्पा पुलिस चौकी के सामने खंड विकाव एवं पंचायत अधिकारी और सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह, गांव सुधीवास पैट्रोल पंप के सामने नाके पर उप तहसीलदार बहल गौरव रोजरा व उप पुलिस निरीक्षक सुमित, गांव नांगल में नाके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बहल विनोद सांगवान व सहायक उप पुलिस निरीक्षक एवं चहड़ चैक पोस्ट के इंचार्ज, पिलानी रोड़ पर नाके पर उप तहसीलदार लोहारू संजय पारासर व थाना प्रबंधक लोहारू रमेश और सूरजगढ रोड पर नाके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी लोहारू धर्मपाल और लोहारू थाना से उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह की ड्यूटी रहेगी।

डीसी नरवाल ने आदेश जारी किए हैं ये सभी अधिकारी नाकों के माध्यम से राजस्थान से अनाधिकृत रूप से बाजरे की हमारे जिला में हमारे जिला की सीमा में आने की रोकथाम करने का काम करेंगे। इसके साथ ही डीसी ने निर्देश दिए हैं कि आदेशों की पालना में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now