Haryana Breaking: हरियाणा में 2 IAS, एक HCS का ट्रांसफर, धर्मेंद्र बनाए गए को-ऑपरेटिव के विशेष सचिव
₹64.73
Updated: Jan 25, 2024, 12:49 IST
Haryana Breaking: हरियाणा सरकार ने 3 अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। सरकार की ओर से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2 IAS और एक HCS अफसर को नई जिम्मेदारी दी है।
2012 बैच के IAS धर्मेंद्र सिंह को कोऑपरेटिव का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
जबकि 2020 बैच के IAS राहुल मोदी को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बहादुरगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं HCS चंद्रकांत कटारिया को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।
यहां देखें ऑर्डर...