Haryana Board: हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से शुरू होंगी प्रेक्टिकल परीक्षाएं

₹64.73
Haryana Board: हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से शुरू होंगी प्रेक्टिकल परीक्षाएं
Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने मंगलवार को सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (10वीं व 12वीं) की वार्षिक परीक्षा को लेकर नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक (प्रेक्टिकल) परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी। प्रेक्टिकल परीक्षा 1 से 17 फरवरी तक होंगी। 

इनके लिए समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने मंगलवार को बताया कि सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 फरवरी से 17 फरवरी तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे होंगी। 

सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) के शेष विषयों के परीक्षार्थियों एवं सेकेंडरी (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित विद्यालयों में सम्बन्धित विषय के नियुक्त प्राध्यापकों/अध्यापकों द्वारा ही करवाई जानी है, जो उस विषय को स्कूल में पढ़ा रहे हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। 

प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर व परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र डाउनलोड करके, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now